Extra Curricular Activities
संचारी रोग और यात्रा संबंधित नियमों की जानकारी
आज दिनांक 9/11/2022 को डी आर इण्टर कॉलेज, गोठनी बुलंदशहर में छात्र छात्राओं को संचारी रोग और यात्रा संबंधित नियमों की जानकारी दी गई तथा नशा से दूर रहने और नशे की बुराइयों के बारे में बताया गया सड़क सुरक्षा शपथ, नशे से दूर रहने की भी शपथ दिलाई गई इस अवसर पर समस्त स्टाफ के सभी शिक्षक बंधु कार्यालय लिपिक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।